Last modified on 29 जून 2010, at 13:44

पहाड़ खुश हैं - 1 / प्रदीप जिलवाने


आदमी ने पहाड़ बनने की खूब कोशिश की
परन्तु पहाड़ ने कभी नहीं बनना चाहा
कुछ और

पहाड़ खुश हैं पहाड़ होकर ही
जैसे नदी खुश है नदी होकर
आग खुश है आग होकर
मिट्टी खुश है मिट्टी होकर
और हवा खुश है हवा होकर

बस आदमी खुश नहीं है
सिर्फ आदमी होकर

आदमी पहाड़ भी होना चाहता है
नदी भी
आग भी
मिट्टी भी
और हवा भी
यहाँ तक कि ईश्‍वर भी।

आदमी की इच्छाएँ असीम हैं
आदमी को अपनी इच्छाओं के लिए
हमेशा जगह तंग पड़ती है
उसके लिए तो ये पृथ्वी-भी
अब पड़ने लगी है कम।
00