भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पहाड़ पर चढ़ना / स्वाति मेलकानी
Kavita Kosh से
पहाड़ पर चढ़ने के लिए
पीठ झुकाकर चलना पड़ता है
देखना पड़ता है
जमीन को
पर
आँख चोटी पर गढ़ी रहती है।
ऊँचाई का अंदाज लगाकर
खर्च करनी पड़ती है
अपनी ताकत
इस तरह
कि वह बनी रहे लगातार
बच सके चोटी पर पहुँचने तक
और
उसके बाद भी।
पहाड़ की ऊँचाई पर
संभालना पड़ता है खुद को
क्योंकि
पहाड़ो के नीचे
गहरी खाइयाँ होती है।