Last modified on 26 जून 2019, at 01:28

पहिया बदलना और पहिया बदलने वाला / उज्ज्वल भट्टाचार्य

पहिया बदलना
          - बैर्तोल्त ब्रेष्त

सड़क के किनारे बैठा हूँ ।
ड्राइवर पहिया बदल रहा है ।

मुझे पसन्द नहीं, जहाँ से आया,
मुझे पसन्द नहीं, जहाँ मुझे जाना है ।

फिर क्यों उसे पहिया बदलते देखता हूँ
इतनी बेताबी के साथ ?

पहिया बदलने वाला
          - उज्ज्वल भट्टाचार्य

मुझे पहिया बदलना है ।

वह मुझे देख रहा है,
वह बहुत बड़ा लेखक है,
उसका नाम बैर्तोल्त ब्रेष्त है ।

मैं परेशान हूँ,
पहिया बदलते हुए
वह मुझे देख रहा है ।

उसकी नज़रें
मुझे परेशान कर रही हैं,
वह इतना परेशान क्यों है ?

मैं पहिया बदल रहा हूँ ।