भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पहुँचे न जो मुराद को वो मुद्दआ हूँ मैं / रतन पंडोरवी
Kavita Kosh से
पहुँचे न जो मुराद को वो मुद्दआ हूँ मैं
नाकामियों की राह में ख़ुद खो गया हूँ मैं।
कहते हैं जिस को हुस्न उसी का है नाम इश्क़
देखो मुझे ब-ग़ौर कि शान-ए-ख़ुदा हूँ मैं।
पर्दा उठा कि होश की दुनिया बदल गई
हैरान हूँ कि सामने क्या देखता हूँ मैं।
पैवंद ख़ाक हो के मिलें सर-बुलंदियाँ
दश्त-ए-जुनूँ में बन के बगूला उड़ा हूँ मैं।
वाइज़ के पंद-ओ-व'अज़ का इतना असर तो है
जो कुछ भी आज उस ने कहा पी गया हूँ मैं।
समझे मिरी हक़ीक़त-ए-हस्ती कोई 'रतन'
ऐन-ए-फ़ना की शक्ल में ऐन-ए-बक़ा हूँ मैं।