भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पाँच हाइकु / योसा बुसोन / सौरभ राय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

1.

धुनकी पत्ते बिखरे हुए
सूखा झरना
पत्थर यहाँ-वहाँ ।
 
2.

छोटी रात —
इल्ली के रेशों पर
ओंस की बून्दें ।

 3.

बांस की टहनियाँ
रास्ता दिखाते आदमी की
तलवार उठी हुई।
 
4.

मन्दिर की विशाल घण्टी पर
झपकी लेने को बैठती
तितली ।

 5.

चुभती ठण्ड
बिस्तर के पास मैंने रखा पाँव
मृत पत्नी की कँघी पर ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सौरभ राय