भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पाग़ल हुआ इतिवृत्त / राजेन्द्र गौतम
Kavita Kosh से
व्यँजनाओं की ख़बर किसको यहाँ होती
आज तो है काटता पाग़ल हुआ इतिवृत्त ।
और कोई नाम कोई पा सके चाकू
बोलती जब सिर्फ़ अभिधा तेज़ उसकी धार
इस गली में चीर देगी आयतों का तन
उस गली में हो गई है यह ऋचा के पार
पाल कर हैवानियत को तख़्त के नीचे
आदमी का ख़ून पीकर सन्त होते तृप्त ।
पँख छितरे मन्दिरों मे उन कपोतों के
स्पर्श से जिनके पुलकता था कभी आकाश
दूर पश्चिम से उतरते टोल गिद्धों के
नोचने को बस्तियों की स्याह होती लाश
सिसकती सुनसान में अब तो हवा घायल
इस बगीचे में पड़ीं सब फूल कलियाँ ध्वस्त ।