भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पानी पर बतख / प्रेमशंकर शुक्ल
Kavita Kosh से
पानी पर बतख
सुन्दर
तैर रहे हैं
पार नहीं होना है
अपने कुटुम्ब के साथ घूमना-फिरना है
रोजी-रोटी जुटाना है
और झील का मन बहलाना है
मादा नर को रिझा रही है
और नर मादा पर प्यार बरसा रहा है
पानी पर बतख सुन्दर तैर रहे हैं
झील लहरों की रस्सी से
आसमान झूल रही है
पानी तरलता के रियाज़ में है !