भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पानी / दिनकर कुमार
Kavita Kosh से
पानी
चारों तरफ पानी है
मध्य में है
विषाद की पृथ्वी
असहाय की पुकार
शिशुओं का क्रंदन
ठंडे चूल्हों का विलाप
चारों तरफ पानी है
मध्य में है
योजना का शव
अधूरे ठेके
सड़ी-गली निविदाएँ
मज़दूरों का पसीना
चारों तरफ पानी है
और पानी के भीतर है
सपनों की फसल
रंगीन मछलियाँ
घोंघे और सीपियाँ
मध्य में है
घोषणाओं का शिविर
भूख और रोग का आतिथ्य