भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पापाजी का भूगोल / प्रभुदयाल श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
पहले थे मिर्ची के जैसे,
हुए टमाटर से अब गोल।
पता नहीं कब पापाजी का,
बदल गया पूरा भूगोल।
पर इतिहास नहीं बदला है,
दुनियाँ बदली हो कितनी।
वही सादगी बातों में है,
अब भी वचन वही अनमोल।
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई,
उनके लिए बराबर सब,
चुपके-चुपके मदद सभी की,
नहीं पीटते झूठे ढोल।