Last modified on 21 अगस्त 2020, at 22:57

पापाजी का भूगोल / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

पहले थे मिर्ची के जैसे,
हुए टमाटर से अब गोल।
पता नहीं कब पापाजी का,
बदल गया पूरा भूगोल।

पर इतिहास नहीं बदला है,
दुनियाँ बदली हो कितनी।
वही सादगी बातों में है,
अब भी वचन वही अनमोल।

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई,
उनके लिए बराबर सब,
चुपके-चुपके मदद सभी की,
नहीं पीटते झूठे ढोल।