भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पापी के कोई भूलकर, मत ना बसो पडौस / गंगादास

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पापी के कोई भूलकर, मत ना बसो पडौस ।
नीच जनों के संग में, निर्दोषी गहें दोस ।।

निर्दोषी गहें दोस, दोस देते दुःख भारी ।
बिगड़ जाय दो लोक भीख ना मिलै उधारी ।।

गंगादास कहें नीच संग डूबें परतापी ।
तजै गाम, घर, देस, जहाँ बसते हों पापी ।।