भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पाप / तेज राम शर्मा
Kavita Kosh से
हमें लगता है
मरने के बाद भी
पुरखों की आत्माएँ
भटकती रहती हैं
विरोध करते रहते हैं
वे उनके साथ हुए बर्ताव का
गाँव के ओझा को
सुनाई दे जाती हैं उनकी आवाज़ें
उनके अदृश्य हाथ
चाहे उठते रहते हों दुआओं में
पर ओझा कर देता है
हमारे कलुष की पुष्टि
पुरखे बन जाते हैं पाप-आत्माएँ
पीढ़ियों के बीच रहती है खाली जगह
हमारे समय तक आते-आते
फैल जाता है उसमें आकाश
जहाँ उठती रहती हैं
हमारे पापों की अनुगूंजें।