Last modified on 7 जुलाई 2025, at 19:56

पालने पर आलेख / रसूल हमज़ातफ़ / मदनलाल मधु

बच्चा यहाँ अरे, रोता है, हँसता है
मुँह से लेकिन शब्द नहीं कह सकता है ।
आएगा, वह दिन भी आख़िर आएगा,
कौन, किसलिए जग में आया, सबको यह बतलाएगा ।

रूसी भाषा से अनुवाद : मदनलाल मधु