भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पावस-गीत / सुधा गुप्ता
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
मेघों की अलकों में
शम्पा के फूल
लहर-लहर लहराए
धानी दुकूल
कहाँ चली सज -धजके
बोलो तो !
अँबुवा की डाली पर
पड़ गए झूले
बैरागी भँवरे भी
जोग-रोग भूले
पायल बजी गीतों की
गली -गली
कोयल फिर-फिर
मचली
कहाँ चली उछल , चपल !
बोलो तो !
मन की गाँठ खोलो तो
बोलो तो !