भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पासवर्ड / विवेक निराला
Kavita Kosh से
मेरे पिता के पिता के पिता के पास
कोई सम्पत्ति नहीं थी ।
मेरे पिता के पिता को अपने पिता का
वारिस अपने को सिद्ध करने के लिए भी
मुक़द्दमा लड़ना पड़ा था ।
मेरे पिता के पिता के पास
एक हारमोनियम था
जिसके स्वर उसकी निजी सम्पत्ति थे।
मेरे पिता के पास उनकी निजी नौकरी थी
उस नौकरी के निजी सुख-दुख थे ।
मेरी भी निजता अनन्त
अपने निर्णयों के साथ ।
इस पूरी निजी परम्परा में मैंने
सामाजिकता का एक लम्बा पासवर्ड डाल रखा है ।