भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पास बैठो प्यार जतलाओ ज़रा / बल्ली सिंह चीमा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पास बैठो प्यार जतलाओ ज़रा ।
मेरे दिल को अब तो समझाओ ज़रा ।

मौत से डर कर सदा चीख़ा किए,
ज़िन्दगी के गीत अब गाओ ज़रा ।

बात गाँधीवाद की छोड़ो जनाब,
भगत सिंह की राह दिखलाओ ज़रा ।

गीत ज़ुल्फ़ों के भी हम को हैं अज़ीज़,
पेट की खातिर भी पर गाओ ज़रा ।

अपने सीनों में दबी इस आग को,
धीरे-धीरे यार सुलगाओ ज़रा ।