भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पाहुन / विष्णुचन्द्र शर्मा
Kavita Kosh से
थोड़ा रुककर
कोल्हापुर के पाहुन बादल
चले जा रहे ...
गन्ने के खेतों के ऊपर
केलों के पौधों के सिर तक!
(मेघ तुम्हारी तरह भरा हूँ
नदी मुझे पीती है
भर मन!)