भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पिंकी और रिंकी / अनुभूति गुप्ता
Kavita Kosh से
एक थी पिंकी,
एक थी रिंकी,
बड़ी बहन थी पिंकी,
छोटी बहन थी रिंकी!
पिंकी थी बड़ी सयानी,
रिंकी थी भोली-भाली!
एक दिन,
पिंकी और रिंकी के पापा
दो जोड़ी पिंक फ्रॉक लाये,
दोनों के दोनों पिंकी को भाये!
पिंकी ने फ्रॉक कहीं छुपा दी,
पापा को कोई पट्टी पढ़ाकर,
बेचारी रिंकी को
तेज डांट लगवा दी!