भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पिकनिक का प्रोग्राम / उषा यादव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सब बच्चे पिकनिक पर जाते,
देख –देख कर हम ललचाते,
अपने घर सारा दिन चलता,
काम ... काम ... काम,
आज बना ही डालो मम्मी,
पिकनिक का प्रोग्राम !

पापाजी जरूर टालेंगे,
ढेरों काम गिना डालेंगे,
बस रविवार एक वे सौंपे,
हम बच्चों के नाम।
आज बना ही डालो मम्मी,
पिकनिक का प्रोग्राम।

पिकनिक की सारी तैयारी,
होगी मेरी ज़िम्मेदारी,
भइया से कुछ कहना मत,
वह महाआलसीराम।
आज बना ही डालो मम्मी,
पिकनिक का प्रोग्राम।

ज्यादा झंझट तुम मत करना,
बस आलू –पूरी ही धरना,
थर्मस मे संग चाय रहेगी,
तो होगा आराम।
आज बना ही डालो मम्मी,
पिकनिक का प्रोग्राम!