भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पिकनिक / प्रकाश मनु
Kavita Kosh से
मम्मी-पापा, झटपट चल दो
पिकनिक पर हम जाएँगे,
रामबाग है कितना प्यारा
पिकनिक वहीं मनाएँगे।
वहाँ नाव में सैर करेंगे
वहाँ करेंगे मस्ती खूब,
वहाँ खिले हैं फूल हजारों
ठंडी-ठंडी कैसी दूब!
गाने गाएँगे, नाचेंगे
फिर खाएँगे घर का खाना,
चलो-चलो, अब झटपट चल दो
मौसम भी है खूब सुहाना।