भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पिताजी-१ / ओम पुरोहित ‘कागद’
Kavita Kosh से
कितनी कम थीं
जरूरतें !
फ़टे कपड़ो में भी
जी लेते थे हम
सालों-साल
बिना नहाए
साबुन से !
कितनी आसानी से
बताते हैं पिताजी
बदहाली को
खुशहाली में
बदल कर !
अनुवाद-अंकिता पुरोहित "कागदांश"