Last modified on 19 अप्रैल 2011, at 01:00

पिता, मुर्गियों के धड़ और देवता / नवल शुक्ल

हर गाँव से आठ गाँव तक
चलती पगडंडी पर
आता है गाँव
सबसे पहले देवता
साथ में पुजारी
चूजे और मूर्गियाँ
फिर गुणीजन
तब पिता और सारा गाँव

सारे देवता बैठे रहेंगे
अजीब नाम अद्भुत्त शक्ल
विचित्र कथाओं के साथ
टपकता रहेगा रक्त
मरते रहेंगे चूज़े
फड़फड़ाती रहेंगी मुर्गियाँ
यहीं होंगे गुणीजन
यहीं से शुरू होगा नाच।

जब ऊपर होगा चढ़ता एक चांद
तब जंगल, खेत, पहाड़ और नदियों से तनी
हर गाँव से आठ गाँव की
पगडंडी पर
नाचता चलेगा गाँव
उंगलियों से अंधेरा हटाते पिता
लड़खड़ाते गुणीजन
मरे चूज़े
मुर्गियों के धड़ और देवता।