भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पिता-4 / भास्कर चौधुरी
Kavita Kosh से
					
										
					
					सड़सठ के पिता 
आते हैं और 
मेरी सात साल की बेटी के साथ
खेलने जुट जाते हैं 
दो दिन ठहरते हैं वे तो 
उनकी महक और
बेटी की हँसी से घर भर जाता है 
पिता आज सड़सठ के हैं
दस जून को अड़सठ के हो जाएँगे
फिर उनहत्तरए, सत्तर... 
डर लगता है
	
	