भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पिता के बाद माँ / ब्रज श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
पिता के बाद माँ
बदल सी गई है
सबके सामने नहीं करती वह
पिता को याद
अकेले में चुपके से पोंछती है आँख
पिता की तस्वीर पर रखकर हाथ
कुछ कहती है मन ही मन
भीड़ या बाज़ार में
जब जाती है बेटे के संग
तो नहीं छोड़ना चाहती अँगुली
मंदिर जाने पर उसे प्रसाद ज़रूर दिलाती है
हमें रोने नहीं देती कभी
समझाती है यह कहकर
ये तो होता ही है जीवन में
मुझे उस दोस्त का
यह कहना अच्छा लगा
कि तुम्हारे पास अभी
माँ तो है ।