Last modified on 19 अप्रैल 2011, at 01:03

पिता जी ( शब्दांजलि-१) / नवनीत शर्मा

 

घरों में बलग़मी छाती का होना

दीवारों का चौकस

छत का मजबूत होना है।

वही झेलती है

तीरों की धूप

कुरलाणियों की बरखा ।


दुख बस यही कि खिड़कियाँ

बहुत जल्‍द आसमान

हो जाना चाहती हैं।