भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पिता जी ( शब्दांजलि-६) / नवनीत शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 


कितने ही साल से ख़ामोश है

चिठ्ठियों पर

पुतने वाली गोंद

कोई नहीं पूछता

कविता का मिजाज़

पिछवाड़े पड़ा बालन

उसकी खपचियाँ

भूल गई हैं ड्रिफ़्टवुड से अपना रिश्‍ता

कोई नहीं कहता

हरियाली से बचना

फूल की तारीफ़ के बाद

नहीं रुकना फूल के पास

नहाते हुए लगाना नाभी पर तेल .