Last modified on 15 अक्टूबर 2014, at 19:01

पिता ने कहा / गगन गिल

1

पिता ने कहा
मैंने तुझे अभी तक
विदा नहीं किया तू मेरे भीतर है
शोक की जगह पर

2

शोक मत कर
पिता ने कहा
अब शोक ही तेरा पिता है