भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पिया मेरी किलफां ले जा / हरियाणवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पिया मेरी किलफां ले जा, भर्या बाहण के भात
मैं कैसे जाऊं नौतन ना आई मेरे भात
हो उसनै कोई न जाणै हम ने तकेगा संसार
है तनक सी ने भैया लिया रे समझाए
पिया मेरा झूमर ले जा, भर्या बाहन के भात
मैं कैसे जाऊं नौतन ना आई मेरे भात
हो उसने कोई न जाणै हम ने तकेगा संसार
है तनक सी नै भैया लिया रे समझाए
पिया मेरा गुलबन्द ले जा, भर्या बाहन के भात
मैं कैसे जाऊं नौतन ना आई मेरे भात
हो उसने कोई न जाणै हम ने तकेगा संसार
है तनक सी नै भैया लिया रे समझाए