भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पिल्लों के मोल चढ़े ज़्यादा / पंकज परिमल
Kavita Kosh से
पिल्लों के मोल चढ़े ज़्यादा
आदम के कम ।
पिल्लों की संकर और शुद्ध
नस्लों के विज्ञापन ।
आदम के बिगड़े,
ऊँचे हैं
श्वानों के रहन-सहन ।।
अपशब्दों को
सुर्ख़ियाँ उठाकर ले जातीं
गीतों की चर्चा नहीं,
हुए सुर-लय मद्धम ।।
गेहूँ से ज़्यादा मूल्य
कुकुरमुत्ते के सागों का ।
संभ्रम की गलियों में दुष्कर
फिर जीना रागों का ।।
अन्तर्मन से उठकर
पूजाघर तक आए,
पूजाघर में आए
उन्मादों के मौसम ।।