भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पीछे की ओर चलना / हुम्बरतो अकाबल / यादवेन्द्र
Kavita Kosh से
समय समय पर
मैं पीछे की ओर चलता हूँ
स्मृतियों को जगाने का मेरा यही ढंग है।
यदि मैं
आगे ही आगे
चलता जाऊँगा
तो मैं बता नहीं पाऊँगा —
कैसा होता है
इतिहास से
विस्मृत हो जाना।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : यादवेन्द्र