Last modified on 16 फ़रवरी 2017, at 16:43

पीछे पड़ गए पिल्ले / प्रकाश मनु

बाघड़ बिल्ले, बाघड़ बिल्ले
क्यों हैं जी, तेवर ढिल्ले,
छेड़ दिया था क्या डॉगी को
पीछे पड़ गए इतने पिल्ले?