भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पीली बत्तियों वाली वह गली / अरनेस्तो कार्देनाल / मंगलेश डबराल
Kavita Kosh से
अब भी मुझे याद है
पीली बत्तियों वाली वह गली
बिजली के तारों के बीच
पूरा चाँद
और कोने पर वह तारा,
कहीं दूर रेडियो की आवाज़
ला मेरसेद के गुम्बद पर बजता ग्यारह का गजर :
और तुम्हारे खुले दरवाज़े पर सुनहरा प्रकाश :
उसी गली में
अँग्रेज़ी से अनुवाद : मंगलेश डबराल