भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पीसें चक्की / सूर्यकुमार पांडेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पीसें चक्की
मोटी कक्की
     कक्की हैं मोटी ।

पण्डित नाटा
लेकर आटा
     सेंक रहे रोटी ।
 
ख़ुद भी खाते
उन्हें खिलाते
     दोनों ख़ुश होते ।
 
पण्डित नाटा
भर खर्राटा
      दस घण्टे सोते ।