भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पी कर उदास शाम का, नीला धुआँ दरख़्त / तलअत इरफ़ानी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


पी कर उदास शाम का, नीला धुआँ दरख़्त
मंज़र को दे रहे हैं सुनहरी ज़बाँ दरख़्त

मुठ्ठी में बंद अज़ल ही से शायद के थी बहार,
खुलते ही बन गयी हैं मेरी उंगलियाँ दरख़्त

जंगल में परबरीदा हवाएं हैं खेमाज़न,
अब मौसमों को ढूँढने जायें कहाँ दरख़्त

ख़ुद से डरा हुआ है तो इनको भी यूँ न देख,
क्या जाने किस ख़याल को दे दे ज़बाँ दरख़्त

इम्शब फिर उस खंडर में चरागाँ की है ख़बर,
अंधे कुएं के पास उगा है जहाँ दरख़्त

नीचे नदी के पार उफुक पर झुकी है शाम,
ऊपर ज़रा सा चाँद है और दरमयाँ दरख़्त

तलअत ज़मीं पे फिर कोई पत्ता टपक पड़ा,
सुनते कुछ और वरना मेरी दास्ताँ दरख़्त