Last modified on 24 मार्च 2012, at 13:45

पुकार रही है धरती / मदन गोपाल लढ़ा


भला चीखें भी कारण बनती है
अट्टहास का
सूखे आँसुओं का देश
वह धरती तो नहीं हो सकती।

कहाँ से आए हैं
इतने सारे गिद्ध
रोको इनको
वरना आदमजात तरसेगी
सदियां कोसेंगी
किसने भरा है
यह विष
बहता लहू
टूटती सांसे
बुझते दीए
कैसा मंजर है यह
यों तो वहशी हो जाएगा आदमी।

लौटो वापस
अभी तक गा रही है नदी
तितलियां झूम रही है बाग में
चिडिय़ां तलाश रही है ठिकाना
घौंसला बनाने के लिए।