भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पुकार / कमलेश कमल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हें लगता है
कि तुम ठगी गई
कि मैं बदल गया हूँ
पर समझाऊँ कैसे
कि तुम तक ही नहीं जीवन
कि माँ जोहती होगी राह
कि ठीक नहीं रहती बाबा कि तबीयत
कि बढ़ता रहता है शुगर और बीपी
कि लड़की वालों को क्या कहा होगा
फ़िर छुटकी की भी करनी होगी शादी
कि सच कहूँ,
तो मैं हूँ यहाँ
पर मन है गाँव में
कि फ़सल कैसी हुई होगी
कि गाय बिया गई होगी
कि रोज़ ही भींगता होगा
आँसू से माँ का आँचल
कि शायद ही बनता होगा
रात का खाना
और हो सके तो समझना
कि तेरे लिए ही मैं भी
छोड़ आया सब।