भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पुकार / विपिन चौधरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दूर से आती एक पुकार
बिना किसी काट-छाँट के मेरे पास पहुँचती है
दोनों हाथों से उसे थामते हुए
सफ़ेद-मुलायम खरगोश-सा भान होता है
इस बेशक़ीमती पुकार के लिए मेरे पास
कोमल सिरहाने की टेक है
और एक मधुर ग़ज़ल
दूर से आई हुई इस पुकार को
प्रेम की पहली नज़र की
तरह देख रही हूँ