भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पुण्य / विनय मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कितना भी जवाँमर्द हो
अपने पर गाज गिरते ही
अक्ल ठिकाने आ जाती है
और फिर उसके मुंँह से भी
ऐन वक्त पर
गीता की जगह गाली ही फूटती है
लेकिन इतनी-सी बात से
यह तो पता चल ही जाता है कि
कौन कितना गैर
और कौन कितना अनन्य है
वैसे
लाचारी में किया गया पुण्य
पाप जितना ही जघन्य है ।