भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पुत्र सुपुत्र वही जो करता नित्य / हनुमानप्रसाद पोद्दार
Kavita Kosh से
(राग बिलावल-ताल मूल)
पुत्र सुपुत्र वही जो करता नित्य पिता-माताका मान।
तन-मन-धनसे सेवा करता, सहज सदा करता सुख-दान॥
भगवद्भक्त, जितेन्द्रिय, त्यागी, कुञ्शल, शान्त, सज्जन, धीमान।
जाति-कुटुंब-स्वजन-जन-सेवक, ऋत-मित-हित-वादी, विद्वान॥
धर्मशील, तपनिष्ठ , मनस्वी, मितव्ययी, दाता, धृतिमान।
पुत्र वही होता कुल-तारक, फैलाता कुल-कीर्ति महान॥