Last modified on 15 दिसम्बर 2022, at 19:14

पुरख़तर यूँ रास्ते पहले न थे / डी .एम. मिश्र

पुरख़तर यूँ रास्ते पहले न थे
हर क़दम पर भेड़िये पहले न थे

अब के बच्चे भी तमंचे रख रहे
इतने सस्ते असलहे पहले न थे

जल को भी दरपन बना लेते थे लोग
इतने गँदले आइने पहले न थे

देश में पहले भी नेता हो चुके
यूँ लुटेरे दोगले पहले न थे

दोस्तो कितना पतन होगा अभी
इस क़दर पुल टूटते पहले न थे

माँगते थे पुत्र , पैसे बाप से
हक़ जताकर छीनते पहले न थे

जब से छूटी नौकरी यह हाल है
यूँ सनम तुम रूठते पहले न थे