भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पुरानी सदी की हूँ मैं इक कहानी / देवी नांगरानी
Kavita Kosh से
पुरानी सदी की हूँ मैं इक कहानी
नई सोच की हूँ नई तर्जुमानी
वो अल्हड़-सी दुल्हन लगे मेरी आशा
जो शोख़ी से अंगड़ाइयाँ ले जवानी
फरेबों की साज़िश से अब तक घिरी है
रिहा जाने कब हो सके ज़िन्दगानी
तमन्ना उड़ी ख़ाक बनकर है जब-जब
तड़प ने वहीं है सदा खाक छानी
घरौंदे वहाँ नफरतों के बनेंगे
शुरू ज़ुल्म की हो जहाँ भी कहानी
कुचल डालो चाहे, मुझे मार डालो
रुकेगी न मेरे कलम की रवानी
ये औरत की 'देवी' भी क्या दास्तां है
कभी है वो सीता, कभी वो भवानी