भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पुराने शहर पर विश्वास करते हैं लोग / ध्रुव शुक्ल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब मन ही मन लगता है
दुकानदार ठगता है
पुराने शहर पर
विश्वास करते हैं लोग
पुरानी चीज़ों से
काम चलाने की कोशिश करते हैं

तंग गलियों में ही सही
बहुत पास से होती है दुआ-सलाम
यहीं है हमदर्द दवाख़ाना
यहीं होता है लोगों का शर्तिया इलाज़
पुराना घड़ीसाज़
जान डाल देता है
मुद्दत से बन्द पड़ी घड़ियों में
टूटी हुई लड़ियों को गूँथना-पिरोना
जानती है एक बुढ़िया
ढूँढ़ रहे लोग उसे
पुराने शहर में
टूट कर बचने के औज़ार
चीज़ों के पुराने अंग
सहेजकर रखे हैं पुराने शहर ने
क्या जानें कब कौन अंग जी जाए

चीज़ें तो बड़ी उमर पाती हैं
चीज़ों को लग जाती लोगों की उम्र

सरे-बाज़ार अब भी कोई देता है अजान
हल्का-सा लगता है चीज़ों का बोझ
लगता है चीज़ें सब यहीं रह जाएंगी।