भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पुल और नदी / राजकिशोर राजन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पुल पार करते
उस नदी को देखा मैंने
एक भूली-बिसरी बरसाती नदी
दो-चार महीना, टलमल-टलमल, जल से
फिर छूँछ की छूँछ

कितनी बेरौनक लगती है नदियाँ
जब उनमें नहीं होता जल

उदास, उस पुल से पूछे कोई।