भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पुल / राहुल झा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अनुभूति और एकान्त ने
एक-दूसरे से
इतनी बार
इतनी बातें की थीं...

कि उनके बीच
एक थरथराता पुल बन गया

गोकि शब्द
उसके ऊपर होकर नहीं गुज़रा...

गोकि एक सोच, एक सम्वेदना
उस थरथराते पुल के नीचे
हरहराती रहे बरसों...!