भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पूँछ / सुरेन्द्र स्निग्ध

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आप हँसते हैं
तो पता नहीं कैसे खिल जाती है हमारी बत्तीसी
आप गुस्साते हैं
तो पता नहीं कैसे उग जाती है हमारी पूँछ
और अपने आप हिलने लगती है बेचारी !

हमारी पूँछ
फूलपैण्ट के अन्दर बहुत कष्ट देती है

आज्ञा कीजिए, हुज़ूर,
ताकि निकलकर यह बन जाए
आपके गले की हार
विश्वास दिलाता हूँ, हुज़ूर,
कभी नहीं कसेगी यह आपके गर्दन के गिर्द !