Last modified on 13 जनवरी 2021, at 23:19

पूंजी / अनिता मंडा

प्रतीक्षा की पगडंडी पर
सुख रहे आभास की मानिंद
दुःख अर्जित पूंजी की तरह
न खर्च होते हैं
न बांटे जाते हैं।