भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पूछता हूँ मृत्यु से / प्रतिभा किरण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अभी थोड़ी देर और बैठा हूँ
अपनी बरौनियाँ महसूसता
नवजात हो गया हूँ

हथेली की ओर उन्मुख
मेरे हाथों की उँगलियों की धारियाँ
कम होती जा रहीं हैं

अभी विछोह ग्रन्थि
प्रभावित होने को है
और मैं रो पडूँगा बिन आँसू के

इस बार चिपटने को माँ नहीं
और मेरी चेतना भी जा रही
मैं कुछ न देख सकूँगा अब

किसने मूँदी मेरी खुली आँखें
किसने डाला मुँह में
तुलसी-गंगाजल

पृथ्वी के हल्के अनिवार्य सदस्यता
प्रमाण पत्र के योग्य
बन सका या नहीं मैं

मृत्यु से पूछता हूँ
हकलाती हुई दाँतों के बीच
धर-दबाई बैठी है, जवाब