Last modified on 20 जुलाई 2009, at 10:10

पूछा गया सवाल / विमल कुमार

इस साल परीक्षा में आए
कई अटपटे सवाल
एक सवाल यह भी कि लिखिए ग़रीबी पर एक ललित निबन्ध

सौ पंक्तियों में हो, हो उसकी भाषा उत्तम
सम्पादन चुस्त, व्याकरण दुरुस्त
ग़रीबी शब्द की उत्त्पत्ति जरूर बताएँ
पुराण और शास्त्र के किसी श्लोक से समझाएँ
बताएँ, हमारी सांस्कृतिक विरासत से है
इसका क्या सम्बन्ध

हो सके जितना ख़ुशहाली का बखान कीजिए
पर आख़िर में यह ज़रूर लिखिए
भाग्य की है इसमें भूमिका कितनी प्रबल
गरीब वही जिसमें नहीं है आत्मबल