Last modified on 16 अक्टूबर 2021, at 15:31

पूरब की धुन / अफ़अनासी फ़ेत / वरयाम सिंह

बताओ मुझे, मेरे प्यारे दोस्त !
किससे तुलना हो सकती है
मेरी और तेरी ?

दो अश्व हैं हम
नदी में फिसलते
कच्ची डोंगी के दो खेवनहार

तंग छिलके में सिकुड़े दो कण
जीवन के फूल पर बैठी दो मधुमक्खियाँ
ऊँचे आकाश में दो तारे !

मूल रूसी से अनुवाद : वरयाम सिंह