भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पूरे चाँद की सज धज है शहज़ादों वाली / सरवत हुसैन
Kavita Kosh से
पूरे चाँद की सज धज है शहज़ादों वाली
कैसी अजीब घड़ी है नेक इरादों वाली
नई नई सी आग है या फिर कौन है वो
पील फूलों गहरे सुर्ख़ लिबादों वाली
भरी रहें ये गलियाँ फूल परिंदों से
सजी रहे तारों से ताक़ मुरादों वाली
आँखें हैं और धूल भरा सन्नाटा है
गुज़र गई है अजब सवारी यादों वाली