भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पेट का दोज़ख़ भरना है / रोशन लाल 'रौशन'
Kavita Kosh से
पेट का दिज़ भरना है
और हमें क्या करना है
जीना है डरते-डरते
डरते-डरते मरना है
चलना है अपने क़दमों
अपनी राह गुज़रना है
झूठ हमारा राज़िक है
सच से रोज़ मुकरना है
कश्ती में बैठे-बैठे
किसको पार उतरना है
डूब गए सब ख़्वाब मेरे
आँखें हैं या झरना है
मोती माणिक सब तेरे
गहरे और उतरना है